गाजीपुर-हम अपने उद्देश्य में सफल हो रहे है-निशांत सिंह

गाजीपुर-सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्..की सेवा भाव से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन की मुहिम चला रही “टीम निशांत” के चर्चे इन दिनों बुलंदी पर हैं, समाज के प्रति सेवा भाव की निष्ठा एवं कर्मठता से आज टीम में निशांत से पूरा शहर प्रभावित है, जिसके परिणाम स्वरूप अब लगभग हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया चलने लगी है, वहीं टीम निशांत ने हंसमुख स्वर से प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि “जिस उद्देश्य से हम इस मुहिम को लेकर चले थे आज वह सार्थक होता दिख रहा है”,आपको बताते चलें कि टीम निशांत ने नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्रों समेत 5500 से अधिक घरों को सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से जोड़ दिया है, वहीं आज 32वें दिन खालिसपुर गांव के दक्षिण टोला एवं हरिजन बस्ती को सेनेटाइज के क्रम में जोड़ा गया,मास्क बाटते हुए शोसल डिस्टेंसिंग के लिए लोगो को जागरूक करते हुए शाम को जरूरतमंद लोगों को घर घर जा कर यथा सामर्थ जितना भी संभव हो पाया लोगो तक खाने का पैकेट पहुँचाने का भी कार्य किये। इन दिनों शहर के संभ्रांत लोग जैसे डॉ0 एम0डी0 सिंह, वशिष्ठ यादव, डॉ0 स्वतंत्र देव सिंह, व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0 सी0 मौर्य ने ‘टीम निशांत’ के इस मुहिम की सराहनीय प्रशंसा करते हुए टीम को कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा दी एवं आम जनमानस को इससे प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं बीते बुधवार को टीम के मुखिया निशांत सिंह ने पत्रकारों से मुखर होकर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ धैर्य रखने अथवा इस महामारी में खुद को एवं अपने परिवार को इस महामारी के प्रति जागरूक व सजग रहने की अपील की।टीम के सदस्य मोहित सिंह, विधू शेखर सिंह,छत्रसाल सिंह,सतेंद्र राय, विकास यादव का विशेष एवं सश्रम योगदान अनवरत बना रहता है।