गाजीपुर-हर्ष सिंह अखिल भा०क्ष०म०युवा के बने जि०प्र०मंत्री

गाजीपुर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की जिला कार्यकारिणी ने संगठन मे रिक्त चल रहे पद जिला प्रचार मंत्री के पद पर हर सिंह को चुना गया हर्ष को पदाधिकारी बनाए जाने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और सिंह को इस आशय का पत्र जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सौंपा और ईमानदारी से संगठन के लिए काम करने क्यों नहीं जताई हर्ष सिंह ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से संगठन के लिए समर्पित रहेंगे और काम करेंगे गौरतलब है कि युवा समाजसेवी वर्तमान में कई सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं इस दौरान नहीं बधाई देने वालों में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूद्रा पांडे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नीलू सिंह राजकुमार सिंह अरविंद सिंह अनुराग सिंह शाहनवाज अंसारी अरविंद सिंह दीपक सिंह आदि रहे।