गाजीपुर- हवा में तीर चलाती करण्डा पुलिस

गाजीपुर-करण्डा तृतीय क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या हुए 48 घंटे से अधिक समय व्यतीत हो चुका हैं, लेकिन करण्डा पुलिस अभी भी हवा में ही तीर चला रही है। अनुमान के आधार पर करण्डा थाने की पुलिस कभी इस नौजवान को तो कभी उस नौजवान को थाने में उठा ला रही है और पूछताछ के बहाने घंटों बिठाए रख रही है। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी, विधायक जंगीपुर डॉ वीरेंद्र यादव तथा पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य की लाश को धरम्मरपुर- चोचकपुर मार्ग पर रख कर धरने पर बैठे रहे। पुलिस के शिघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर लाश का दाहसंस्कार चोचकपुर शवदाह स्थल पर किया गया। लेकिन अभी तक करण्डा पुलिस शिवाय हवा में तीर चलाने के कुछ भी करती नजर नहीं आ रही है। धीरे धीरे विजय यादव उर्फ पप्पू यादव के हत्यारों के पुलिस पकड़ से दूर होने के कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply