गाजीपुर-हाँट स्पाट पर जिलाधिकारी की पैनी नजर

गाजीपुर -21 अप्रैल 2020। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के महामारी के फैलने से पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है।  जिलाधिकारी ओम प्रकाशआर्य, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह,  मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई ने आज मंगलवार को दिलदारनगर क्षेत्र में चिन्हित किये गये हॉट स्पाट स्थानो का भ्रमण कर वहा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा स्वयं वहा उपस्थित होकर हॉट स्पाट स्थानो का सेनेटाइजर से छिड़काव कराया। उन्होने बताया कि 03 मई 2020 तक लॉक डाउन पूर्ववत प्रभावी रहेगा तथा इन क्षेत्रो में राशन, दूध, फल, सब्जी एवं
दवाओ की होम डिलीवरी ही अनुमन्य होगी तथा हॉट स्पाट क्षेत्र में इससे सम्बन्धित कोई भी दुकान नही खोली जायेगी। उन्होने लोगो से लॉक डाउन का
पालन करते हुए घरो में ही रहने की अपील की। उन्होने कहा कि यदि विशेष परिस्थिति में बाहर निकलने की आवश्कता हो तो मास्क पहन कर ही बाहर निकले। साफ-सफाई रखे। सोशल डिस्टेन्स का पालन करे।
ततपश्चत् जिलाधिकारी ने तहसील सेवराई के अन्तर्गत भदौरा बाजार मे भरण-पोषण विहीन परिवारो की जानकारी ली । लॉक डाउन में ऐसे परिवार भूखमरी का शिकार न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने उन परिवारो मे राहत सामग्री तथा मास्क का वितरण किया। जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन  परिवारो के बच्चो को बिस्किट, टॉफी, एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रह कर लॉक डाउन का पालन करने को कहा।.

Leave a Reply