गाजीपुर-हांफता रहा पुरा पुलिस स्टाफ
गाजीपुर।जनपद के पुलिस कर्मी बडे साहब के तेवर से काफी सहमे-सहमे और सतर्क है। इस समय बडे साहब कानून-व्यवस्था के मामले मे थोडी सी लापरवाही पर भी सीधे पुलिस लाइन मे पुलिसकर्मियों को भेज दे रहे है।इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को जंगीपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, बैरक के साथ ही निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक से महिला हेल्प डेस्क के साथ ही अन्य जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने लंबित विवेचाओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ ठीक से पेश आए। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखे, जिससे वह अशांति न फैला सके। कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस कप्तान जितने देर तक थाना में रहे पुरा पुलिस स्टाफ हांफता रहा।