गाजीपुर-हांफते रहे पुलिसकर्मी

1050

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को जंगीपुर और बिरनो में समाधान दिवस में भाग लिया। इस दौरान आए फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उसके निस्तारण का संबंधितों को निर्देश दिया। इसके बाद दोनों थाना का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। एसपी ने कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया। जंगीपुर व बिरनो में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता को चेक किया। संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि थाना में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखा जाए। दोनों थाना के निरीक्षण के बाद एसपी ने मातहतों से कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों का सम्मान किया जाए। एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही न बरती जाए। लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए, जिससे पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा कायम हो सके। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार क्षेत्र में चक्रमण किया जाए। जब तक पुलिस अधीक्षक थाना में उपस्थित रहे संबंधित थाने के पुलिस कर्मी व अन्य स्टाफ हांफते रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries