गाजीपुर-हाईकोर्ट का आदेश भी साहबों के ठेंगे पर

1249

गाजीपुर- शासन का आदेश हो या न्यायपालिका का आदेश नौकरशाह और सरकारी कर्मचारी उसे कैसे ठेंगा दिखाते हैं यदि इसकी बानगी देखनी हो तो हुजूर गाजीपुर आइए। यहां जिला पंचायत राज विभाग में कुल 3364 ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यरत है।करीब -करीब 100 के आसपास ग्रामीण सफाई कर्मचारी आज भी बड़े साहब से लेकर छोटे साहब के दफ्तर से लेकर घर तक, ऑफिस के काम से लेकर घरेलू काम तक कर रहे हैं।जबकि माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका संख्या-9967/2020 ,सुशील वनाम राज्य व अन्य में मा०उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 24-07-2020 के अनुक्रम मे प्रदेश के प्रत्येक राजस्व ग्राम मे तैनात /कार्यरत सफाई कर्मी के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही का आदेश दिया है।। 1-निदेशक पंचायत राज सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की उनके राजस्व ग्रामों में तैनाती एवं उपस्थिति के अनुश्रवण के लिए व्यवस्था बनाये,जिसमें प्रत्येक माह के अन्त में उनके द्वारा माह मे किये गये कार्य की रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाये। 2- समस्त जिलों मे तैनात सफाई कर्मचारियों का नाम एवं उनके तैनाती का स्थान पंचायत राज बिभाग की बेबसाइट पर अपलोड करेंगे तथा इसे अपडेट रखने की व्यवस्था बनायेंगे। निदेशक पंचायत राज उ०प्र०इसका माह के अन्त में अनुश्रवण कर रिपोर्ट देगें। इससे यह सूचना पव्लिक पोर्टल मे रहे तथा पार्दर्शिता बनी रहे।। 3- सफाई कर्मचारी द्वारा अपने तैनाती के ग्राम मे स्वच्छता व सेनीटाईजेशन का कार्य करे,यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबधित जिला पंचायत राज अधिकारी की होगी।। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन ने भी जनपद के समस्त डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें तत्काल सम्बध्दता से मुक्त करते हुए उनकी नियुक्ति के राजस्व ग्रामों में भेज दिया जाए। सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर ने दिनांक 29-07-2020 को निर्देश जारी कर समस्त विभागों में उनकी सम्बद्धता को समाप्त करते हुए उनको पुर्व मे तैनात राजस्व ग्राम पंचायतों मे तैनाती का आदेश दे दिया, लेकिन यह मात्र एक दिखावा था क्योंकि ये कागजों पर कल भी वहीं तैनात थे और साहबों की सेवा करते समय भी वही तैनात थे।आज भी यह सारे आदेश निर्देश मात्र कागजों पर ही सिमट कर रह गए आज भी ग्रामीण सफाई कर्मचारी / अधिकारी के घर और दफ्तर में बदस्तूर अपनी सेवा दे रहे है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries