गाजीपुर-हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त हुआ अतिक्रमण

गाजीपुर-जमानियां तहसील के ढढ़नी भानमलराय निवासी श्रीराम व वकील कुशवाहा द्वारा अतिक्रमण न हटवाने के मामले में जिलाधिकारी के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका में पारित आदेश के बाद जमानियां का प्रशासनिक अमला गुरुवार को हरकत में आ गया। उपजिलाधिकारी जमानियां रमेश मौर्या, पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने भारी पुलिस बल सहित लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लेकर सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी चट्टी पर पहंुचकर अतिक्रमण के जद में आ रहे करीब आधा दर्जन अस्थाई दुकानों, पक्के मकान को जमीनदोंज कर दिया।इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों से हल्की नोकझोंक का सामना भी करना पडा । ढढ़नी भानमल राय निवासी श्रीराम व वकील कुशवाहा द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए विगत वर्ष याचिका दाखिल किया गया था ।लेकिन आदेश के बावजूद अतिक्रमण न हटने पर वादी के द्वारा दाखिल अवमानना याचिका दाखिल किया था । जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया । कार्रवाई के दौरान चट्टी पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।