गाजीपुर-हाईटेंशन तार के चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत

गाजीपुर-दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निरहु का पूरा गांव के पास सोमवार की मध्य रात्रि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जेसीबी के सह चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। गंगा सागर राजभर आयु 25 वर्ष पुत्र शेर बहादुर राजभर निवासी अरंगी की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। सह चालक गंगासागर राजभर निरहू का पूरा स्थित सड़क के किनारे जेसीबी को खड़ा कर उसी के ऊपर सो गया था तभी मध्य रात्रि में करीब एक बजे ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर तत्काल बिजली की सप्लाई बंद करा दी गई और आस-पास के लोगो ने डायल 100 को सूचना दे दी। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया।