गाजीपुर-हाईस्कूल में हिमांशु यादव व इन्टरमीडिएट में आकांक्षा यादव नें किया टाप,जनपद में

2300

गाजीपुर- यूपी बोर्ड के हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद गाजीपुर के हाईस्‍कूल में टॉपर हिमांशु यादव ने 92.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। दूसरे स्‍थान पर अनीश यादव ने 91.17 प्रतिशत लाये व तीसरे स्‍थान पर शिवम लाकर 91 प्रतिशत हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट में आंकाक्षा यादव ने 91.40 प्रतिशत पाक कर जनपद का मान बढ़ाया है। मनीषा चौरसिया 89.60, खुश्‍बु यादव 89.40 प्रतिशत प्राप्‍त किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट में पास हुए छात्र-छात्राओ को बधाई दिये। उन्‍होने बताया कि परीक्षा में सख्ती परीक्षा में सख्ती का परिणाम रहा कि हाईस्कूल में 76.56 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में मात्र 56.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिले में हाईस्कूल में कुल 92148 पंजीकृत थे जिसमें 77383 परीक्षार्थी भाग लिए, इसी प्रकार इंटरमीडिएट में पंजीकृत 84678 छात्रों में 73499 परीक्षार्थी परीक्षा दिए थे। हाईस्कूल में 59243 व इंटरमीडिएट में 41472 छात्र पाए हुए।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries