गाजीपुर-हुजूर गोराबाजार के साथ ऐसा सौतेला ब्यवहार क्यों?

गाजीपुर- जहाँ भयंकर गर्मी के मौसम में सरकार सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बन्द हैंडपंप की मरम्मत , रिबोर के नये हैंडपंप लगवाने का के कार्य पर बिशेष जोर देती है। लेकिन गाजीपुर के नगर पालिका से सम्बद्ध जलकल बिभाग की लापरवाही देख कर गोराबाजार मुहल्ले के लोग अपना माथा पीटने को मजबूर है। गोराबाजार हनुमान मंदिर तिराहा के पास लगा हुआ आरो प्लांट करीब एक मांह से बिगाड़ हुआ है लेकिन जलकल बिभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। गोराबाजार के निवासी नशीम से जब पुछा गया कि यह आरओ प्लांट कब का बिगडा हुआ है तो उन्हो ने बताया कि करीब डेढ़ मांह से बिगड़ा है। गाजीपुर नगर पालिका से सम्बध्द जलकल बिभाग के लापरवाही की जितनी तारीफ किया जाय कम है।

Leave a Reply