गाजीपुर-हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 28.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, कां0 तौहीद अहमद, का0 शैलेन्द्र यादव, हो0गा0 फखरूद्दीन, पीआरडी अमरनाथ व चालक का0 दिलीप कुमार मय सरकारी वाहन UP61G0260 मुखबीरी सूचना के आधार पर फुल्लनपुर गायत्री मन्दिर के पास से शातिर अपराधी शुभम चौबे पुत्र स्व0 अनिल कुमार चौबे निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता गायत्री मन्दिर फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । अभि0 शुभम चौबे के विरूद्ध अन्तर्गत धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहास
शुभम चौबे पुत्र स्व0 अनिल कुमार चौबे निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता गायत्री मन्दिर फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर

  1. मु0अ0सं0 917/20 धारा 147/148/149/307/201 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
  2. मु0अ0सं0 106/21 धारा 147/323/506 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
  3. मु0अ0सं0 460/21 धारा 147/307/325 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
  4. मु0अ0सं0 190/22 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
  5. मु0अ0सं0 557/22 धारा 147/148/308/323/504 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
  6. मु0अ0सं0 45/23 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
    बरामदगीः
  7. 100 ग्राम हेरोइन
    गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम
    1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
    2- उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
    3- का0 तौहीद अहमद, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
    4- का0 शैलेन्द्र यादव, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
    5-   कां0 अरूण यादव, थाना कोतवाली, जनपद –गाजीपुर ।
    6-  हो0गा0 फखरूद्दीन, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
    7-  पीआरडी अमरनाथ, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।