गाजीपुर- हे राम ! अब हम और हमारे बच्चे क्या खायेंगे ?

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव निवासी रामजी यादव और शोभनाथ यादव अपने खेत में गेहूं की फसल काटकर थ्रेसर से मड़ाई कर रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिगारी से गेहूं के 1200 बोझ में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग कुछ ही देर में विकराल रुप ले ली। ग्रामीण शुरू में अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किए लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में दमकल कर्मियों को बुलाया गया तो वे आग पर काबू पाए। पीड़ितों ने बताया कि साल भर की सारी कमाई राख हो गई है। अग्नि कांड से दुखी और मायूस किसान बार-बार बस एक ही बात रटे जा रहा था, हे राम ! अब हम और हमारे बच्चे क्या खायेंगे ? लेखपाल अनुराग ने कहा कि क्षति का आंकलन किया गया है। जल्द ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Leave a Reply