गाजीपुर- हैवान बलात्कारी पुलिस के गिरफ्त में -गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर – नौली गांव का मूल निवासी युवक बिक्की अपने मामा के घर नगसर में रहता है। बीती शुक्रवार की रात को उसने स्थानीय निवासी एक किशोरी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया। किशोरी रात में जब अपने घर में खाना बना रही थी तो उसे अकेला पाकर अपराधी किस्म के युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बलात्कार के समय किशोरी की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बलात्कारी अपराधी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बलात्कार से बुरी तरह से भयभीत व अर्धविक्षिप्त किशोरी को परिजनों ने इलाज के लिए वाराणसी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर बलात्कारी बिक्की के ऊपर बलात्कार की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।