गाजीपुर-होनहार बिटिया की गंगा में डूबने से मौत-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- भांवरकोल थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी पिकी यादव आयु 17 वर्ष पुत्री रमायन यादव की शुक्रवार की सुबह गंगा में डूबने से मौत हो गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव के लोग शव को खोज निकालनें मे कामयाब हुए।इस के बाद में पुलिस को बिना सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया।सुबह के वक्त फिरोजपुर गंगा घाट पर पिकी अपने सहेलियों के साथ स्नान करने गई। काफी देर तक वो स्नान करती रही। अचानक पिकी गंगा में डूबने लगी। यह देखकर साथ में स्नान कर रहीं सहेलियां चीखने-चिल्लाने लगीं। जब तक आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचते इससे पहले ही वह गंगा में समा चुकी थी। किशोरी के गंगा में डूबने की जानकारी होते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण जाल डालकर उसकी तलाश शुरू किए तो कुछ ही दूरी पर उसका शव बरामद हो गया। रमायन सिंह यादव की बेटी काफी होनहार थी। उसकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।