गाजीपुर । रेलवे सुरक्षा बल औड़िहार के प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने जौनपुर जिले के चंदवक बाजार से एक लाख 76 हजार मूल्य के 134 अवैध टिकटों के साथ सोमवार की शाम एक आरोपित को धर दबोचा। आरपीएफ प्रभारी नरेशकुमार मीणा ने उसे मंगलवार को औड़िहार में मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि अवैध तरीके से रेल टिकट के काम में बड़ा गिरोह लगा हुआ है। इसे लेकर आरपीएफ भी काफी सजग है। सोमवार की शाम आरपीएफ के जवानों ने टिकट के बहाने उसे जौनपुर जिले के चंदवक बाजार स्थित शिवमंदिर पर आरोपित राहुल पटेल (28) जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघनगर निवासी को बुलाया। आने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से कई ट्रेनों के कुल 134 टिकट बरामद किए गए। जिले में पूर्व में भी अवैध टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आता रहा है। इसी कड़ी में सूचना मिलने के बाद रेसुब की टीम ने जाल बिछाया तो एक कारोबारी उनके हत्थे चढ़ गया। इस बाबत आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.