गाजीपुर-07 अप्रैल को होगा लिपिकीय संवर्ग के संगठन का चुनाव
गाजीपुर-यूपी फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला संयोजक नीरज सिंह व सह संयोजक संतोष उपाध्याय के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गाजीपुर यू०पी०फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव दिनांक 7 अप्रैल 2021 को प्रातः 11:00 बजे से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के खजुरिया तिराहा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया है।अधिवेशन/ चुनाव में जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया जाना है। अधिवेशन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अंबिका दुबे के पर्यवेक्षण एवं परिषद के जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव चुनाव अधिकारी के देखरेख मे संपन्न कराया जाएगा। उसमें समस्त राजकीय कार्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारी सहभागिता करेंगे।