गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 10.07.2023 को स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हीरोइन की तस्करी करने जा रहे 02 नफर हेरोईन तस्कर को हाटा क्रासिंग जनपद गाजीपुर के पास से गिरफ्तार कर कुल 820 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन), 01अदद दो पहिया वाहन मोटरसाइकल व 03 अदद मोबाईल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में मु0अं0सं0 0148/2023 धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में यह भी अवगत कराना है कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यो को गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिनके द्वारा आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी की जाती रही है।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास विवरण-
1-वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी ग्राम केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
1 . मु0अ0सं0 329/2015 धारा 147 ,149, 323, 352, 395, 427,452, 504, 506 भादवी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
2-इन्द्रदेव कुशवाहा पुत्र स्व0 पराग कुशवाहा निवासी मदारपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 54 वर्ष ।
नोट- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
➡️बरामदगी-
अभियुक्त के पास से कुल 820 ग्राम मादक पदार्थ, (हेरोइन) 01अदद मोटरसाइकल व 03 अदद मोबाईल बरामद।
➡️गिरफ्तार करने वाले टीम-
01- प्रभारी नि0 घनानंद त्रिपाठी थाना मोहम्मदाबाद मय हमराह जनपद गाजीपुर
02-उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर।
03- उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद गाजीपुर।
