गाजीपुर- 10 हजार से अधिक की आबादी को किया सुरक्षित


गाज़ीपुर-जिले में कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा पा चुके ‘टीम निशांत’ की चर्चा आजकल जोरों पर है। जिले के प्रमुख समाजसेवी निशांत सिंह के नेतृत्व में बनी ‘टीम निशांत’ युवाओं का एक ऐसा समूह है जो पिछले 35 दिनों से कोविड-19 नामक इस वैश्विक महामारी में जिले को सेनेटाइज़ेशन से अपनी सेवा दे रहे हैं। ग़ौरतलब हो कि अब तक टीम निशांत ने जिले के 10000 से ज्यादा आबादी को सेनेटाइज़ किया है तथा इसके बावजूद इस टीम का जज़्बा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। टीम के सभी सदस्य मुखिया निशांत सिंह, सदस्य विधुशेखर सिंह, सतेन्द्र राय, मोहित सिंह, छत्रसाल सिंह, विकास यादव का ये कहना है कि,  जब तक ये महामारी खत्म नहीं हो जाती हम सभी जिले को सेनेटाइज़ करते रहेंगे। आज इस टीम ने जिले की प्रमुख जगहों समेत ग्रामीण क्षेत्रों जिसमें रसूलपुर, नोनहरा थाना, कठवामोड पुलिस चौकी इसके बाद रौज़ा पुलिस-पिकेट समेत डॉ आर बी राय की मेडिकल क्लिनिक्स,मोहित श्रीवास्तव के डॉक्टर लैब को सेनेटाइज़ करने का कार्य किया।

Leave a Reply