गाजीपुर- 111 परिवारों में संगठन नें राशन बितरण किया

गाजीपुर-आज मातृभूमि जखनियाँ संगठन के अनाज बैंक और गांव वालों के सहयोग से मंगला गांव में 111 परिवारों को अनाज वितरित किया गया | मातृभूमि के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया की सबसे पहले सबके हाथों पर सैनिटाइजर लगवाया गया फिर सभी को मास्क और अनाज वितरित किया गया आज के कार्यक्रम में सतीश सिंह मंटू, अरविंद सिंह, उदय प्रताप सिंह पूर्व प्रधान, राजेश सिंह बग्गल, दीपक सिंह, पंकज सिंह, सभाजीत सिंह आशुतोष सिंह, अमन सिंह महामंत्री आदि लोग उपस्थित रहे | अब तक मातृभूमि संगठन ने क्षेत्र में लगभग बारह सौ परिवारों को अनाज और मांस वितरित किया है |