गाजीपुर-15 हजार का इनामी गिरफ्तार

70

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं चलाये जा रहे पुरस्कार घोषित व वाछित अपराधियो के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 24.7.2023 को स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना *सैदपुर के मु0अ0सं0 18/2023 धारा 392/411/420 भादवि *से सम्बन्धित (पुरस्कार घोषित व वाछित)अभियुक्त अंगद बिन्द पुत्र पुरुषोत्तम बिन्द नि0 मुन्नी का पुरवा (सकरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, जो फरार चल रहा था जिस पर 15,000 रूपये का इनाम भी घोषित था को नारकोटिक्स चौराहा के पास से समय करीब 1.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल मय कूटरचित नम्बर प्लेट, 01 अदद देशी तमंचा नाजायज .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 360/23 धारा 411/419/420/465 IPC व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंगद बिन्द उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार व पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम पता –
अंगद बिन्द पुत्र पुरुषोत्तम बिन्द नि0 मुन्नी का पुरवा (सकरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास–
1-मु0अ0सं0 18/2023 धारा 392/411/420 भादवि सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
2-मु0अ0सं0 360/23 धारा 411/419/420/465 IPC व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली गाजीपुर
बरामदगी–
एक अदद चोरी की मोटर साइकिल व कब्जे से 01 अदद देशी तमचा नाजायज .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-
1-स्वाट /सर्विलांस टीम जनपद गाजीपुर
2-कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries