गाजीपुर-2सितंबर-कोरोना संक्रमण अपडेट

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कल मंगलवार को कुल 32 नये संक्रमित पाये गये। अकेले रेवतीपुर में एक साथ 6 नये मरीज मिलने से गांव के लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 504 है। डिस्चार्ज होने वाले 3 मरीजों के साथ डिस्चार्ज कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1259 हो गई है तो वही कल सुबह 65 वर्षीय कृष्ण मुरारी केडिया निवासी महाजन टोली गाजीपुर की इलाज के दौरान एपेक्स अस्पताल वाराणसी में मौत हो गयी। इसके साथ ही अब तक 26 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 77 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 296, वाराणसी में 31,जिला अस्पताल में 6,अवध होटल में 9, वुद्धम शरणम में 17,अन्य जनपदों में 4 मरीज भर्ती हैं। वहीं 32 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 32 नए संक्रमित मरीजों में रेवतीपुर में छह, मोहम्मदपुर, मलिकपुरा मुहम्मदाबाद व सैदपुर में दो -दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार जखनियां, नवादा,तहसील सदर,बीकापुर, अलीपुर मदरा,सियारपुर,रसूलपुर पचरासी,बरेसर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, इंदौर, नरहरपुर, नियाजी,मुहम्मदाबाद, पयकौली, खरौना सैदपुर, सिकन्दर पुर शास्त्री नगर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास,सैयदबाड़ा,बभनौली रहमान व देवचन्द्पुर में एक- एक मरीज मरीज पाए गये।