गाजीपुर- 3 किलो बैध कच्ची अफिम स्कार्पियो से बरामद

गाजीपुर लोकसभा चुनाव चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के आला अधिकारी ,पुलिस प्रशासन के साथ जगह-जगह वाहनों की चेकिंग के साथ अपराधियों की धरपकड़ में लगे हुए हैं ।इसी क्रम में आज जंगीपुर उड़न दस्ते का नेतृत्व कर रहे मजिस्ट्रेट दीपक कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रहा था उसी समय गाजीपुर की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दिया।जब गाड़ी को रोककर सघन चेकिंग किया गया तो गाड़ी में सवार 4 लोगों के पास से गाड़ी के आगे वाली सीट के नीचे एक डब्बे में लगभग 3 किलो कच्ची अफीम पकड़ी गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह कच्ची अफिम जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मंहेवा गाँव निवासी सियाराम व श्रीकिशुन बाराबंकी लेकर जा रहे है। कच्ची अफिम से सम्बंधित कागजात को चेक करने के लिए नारकोटिक्स बिभाग से सम्पर्क किया गया। नारकोटिक्स बिभाग नें सभी प्रपत्रों को चेक करने के बाद उसे बैध बताया। इसके बाद मजिस्ट्रेट दीपक श्रीवास्तव ने कागजी कार्यवाही एवं विडियों ग्राफि कराने के बाद छोड़ दिया। टीम मे एसआई अमित पान्डेय, कां०कृष्णा नन्द सिंह सामिल थे।

Leave a Reply