गाजीपुर – 30 गांव के 600 बच्चों ने किया खेलकूद में प्रतिभाग
गाजीपुर -आज दिनांक आठ सितंबर दो हजर चौबीस को अभ्युदय यूथ क्लब की एकल अभियान फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर, गाज़ीपुर के ग्राउंड पर खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुईं।
इसमें 30 गांवो के 600 बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। यह खेलकूद प्रतियोगिता गांव स्तर से संपन्न होकर अंचल स्तर पर प्रारंभ हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा बंदन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर स्टेडियम के प्रशिक्षकों इंद्रदेव, सुजीत तिवारी, अदालत पहलवान, पूजा सिंह, रामप्रवेश सिंह, हरिशंकर यादव और इस पूरे खेलकूद प्रतियोगिता समारोह की संचालिका सुश्री सुचिता जी एवं उनके सहयोगीगण सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, कुस्ती आदि के खेल रखे गए हैं। एकल अभियान का मकसद ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। जहां वह अपनी प्रतिभा दिखा सके। जिससे वे अपने जनपद,देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे तथा वही अपना भविष्य बनाएंगे।(सभार-पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह के फेसबुक वॉल से)