गाजीपुर – 30 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर वास्ते रोकने जुर्म जरायम एवं जनपद में हो रही मादक पदार्थों हेरोईन, नशीला पदार्थ व गांजा तस्करी बिक्री की रोकथाम हेतु अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे कि इसी बीच जनपद की स्वाट टीम के उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह थाना मरदह क्षेत्र में भ्रमणशील थे। मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति गाजीपुर से आकर ग्राम दुर्खुशी के पास नीले रंग के बैग में मादक पदार्थ हेरोईन छुपाकर ले जा रहा है तथा उसे बेचने की फिराक में है। तभी मौके पर उक्त व्यक्ति को घेर-घार कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम इन्द्रजीत उर्फ विधायक पुत्र भोला राम निवासी ग्राम दुर्खुशी थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष बताया तथा उसके पास से 145 ग्राम अवैध हेरोईन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये ) बरामद हुआ। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 206/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- इन्द्रजीत उर्फ विधायक पुत्र भोला राम निवासी ग्राम दुर्खुशी थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष
आपराधिक इतिहासः- - मु0अ0स0 206/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मरदह गाजीपुर
बरामदगीः- - 145 ग्राम अवैध हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम – - प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराह थाना मरदह जनपद गाजीपुर
- स्वाट टीम उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह जनपद गाजीपुर