गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमागहमी के मध्य जनपद के कई मतदान केन्द्रों पर हुई मारपीट की प्राप्त सुचना के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में गुरुवार को मतदानके दौरान दो प्रधान प्रत्याशीयों के समर्थकों के बीच हुए मारपीट व गोली चलने के मामले में पुलिस ने 34 नामजद व 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बसुका गांव स्थित नटवा के बारी मतदान केंद्र पर गुरुवार को प्रधान प्रत्याशी सुवैब अली व दूसरे पक्ष के प्रत्याशी समर्थक हरेंद्र राय के बीच विवाद हो गया था। सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए और ईंट-पत्थर चलने शुरू हो गए। इतना ही नहीं दोनों ओर से करीब छह राउंड फायरिंग भी की गई। डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे तो मामला शांत हुआ। प्रभारी निरीक्षक गहमर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से 34 नामजद व 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
