गाजीपुर-40 पेटी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार

247

गाजीपुर-थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 01.08.2023 को 40 पेटी (1920 पाउच) 8PM अंग्रेजी शराब जिसका मूल्य 230000 रूपये तथा एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में दिनांक 01-08-2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हंसराजपुर उ0नि0 सुनिल कुमार शुक्ला व मय हमराह मुखबिर की सूचना पर मनिहारी मोड़ ठेके से एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी जिसका नं0 UP 53 CV 9804 है जिसंमे मनिहारी मोड़ के अग्रेजी शराब के ठेके से शराब लादकर बिहार राज्य में विक्रय करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था कि थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया मौके से उक्त टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी में 40 पेटी (1920 पाउच) 8PM अंग्रेजी शराब बरामद किया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/23 धारा 60/60च/72 EXC Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. रंजीत कुमार s/o लल्लन शर्मा निवासी वरुणा थाना कोचिला जिला कैमूर प्रदेश बिहार
    आपराधिक इतिहास-
  2. मु0अ0सं0 171/23 धारा 60/60च/72 EXC Act थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
    बरामदगीः
  3. 40 पेटी (1920 पाउच) 8PM अंग्रेजी शराब मूल्य 230000 रूपये तथा एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी जिसका नं0 UP 53 CV 9804
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  4. उ0नि0 सुनिल कुमार शुक्ला थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
  5. का0 विकास गौतम थाना शादियाबाद जनपद गाजीपर
  6. का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
  7. का0 सुग्रीव कुमार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries