गाजीपुर-5 पर एफआईआर,22 का कनेक्शन कटा और जमा इतना

592

गाजीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को दुल्लहपुर बाजार और जलालाबाद बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी में जहां कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं बकाया जमा न करने पर कइयों का कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही लाखों का बकाया जमा भी कराया गया।अचानक हुए चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने बताया बताया कि दुल्लहपुर और जलालाबाद बाजार में चेकिंग की गई। इस दौरान पांच लोग बिजली की चोरी करते हुए गए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बकाया जमा न करने पर 22 लोगों का कनेक्शन विच्छेद करने के साथ ही बकाया बकाया का पांच लोगों से 2 लाख 11 हजार बकाया का जमा कराया गया। उपखंड अधिकारी श्री राय ने बताया कि इस समय कमर्शियल और औद्योगिक विधा में विभाग द्वारा छूट की योजना चल रही है, जो भी कमर्शियल एवं औद्योगिक कनेक्शनधारी हैं, वह तुरंत छूट में अपना पंजीयन करा ले तथा बकाया बिल जमा कर दें। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर राजस्व विभाग द्वारा आरसी जारी कर बकाया वसूला जाएगा एवं बकाया पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। चेकिंग टीम में अवर अभियंता दुल्लहपुर बीबी लाल, संजय कुमार, राजकुमार, बीलिंग सुपरवाइजर शशिकांत भारती एवं समस्त मीटर रीडर तथा संविदाकर्मी मौजूद शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries