गाजीपुर-60 लीटर महुआ की दारू सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवम् क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 13/04/2021 को थानाध्यक्ष रामनेवास अपने हमराही पुलिस कर्मियों चौकी प्रभारी असावर उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारीगण द्वारा क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु मुहम्मदाबाद – बलिया मार्ग पर मौजूद थे कि मुखबीर की सूचना पर ग्राम रजौली राजभर बस्ती के पास से एक ब्यक्ति जल रही अंगीठी पर मिट्टी के जार मे लगी पाईप द्वारा महुआ से अपमिश्रित शराब बनाता हुआ मौके से पकडा गया। जिसके पास से तीन गैलेन मे कुल 20-20 कुल 60 ली0 अपमिश्रित शराब बरामद हुआ तथा पाँच गैलेन मे बरामद कुल 100 ली0 लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा एक झोले मे कुल 08 किलो महुआ व एक प्लास्टिक मे 02 किलो यूरिया व एक भदेला व एक भगोना व एक प्लास्टिक की कुप्पी व 100 प्लास्टिक की झिल्ली मय शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ। पकडे गये ब्यक्ति की पहचान सुनील मुसहर पुत्र रघुनाथ मुसहर निवासी ग्राम भीटी पानी की टंकी थाना कोतवाली जनपद मऊ के रूप मे हुयी, जो अपने चचिया ससुर सीताराम मुसहर पुत्र स्व0 श्री भगवान मुसहर निवासी रजौली थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर के यहा रहता था और पूछताछ मे बताया कि युरिया मिलाकर तेज व नशीला अपमिश्रित शराब बनाकर तथा इकठ्ठा कर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अच्छे दामो मे बेचकर अधिक पैसा कमाने की योजना थी। इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 68/21 धारा 272 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम – सुनील मुसहर पुत्र रघुनाथ मुसहर निवासी ग्राम भीटी पानी की टंकी थाना कोतवाली जनपद मऊ।
बरामदगी का विवरण – 1. तीन गैलेन मे 60 लीटर अपमिश्रित शराब

  1. पाँच गैलेन मे 100 लीटर लहन
  2. एक मिट्टी का जार जिसमे प्लास्टिक की पाईप लगी हुयी
  3. 08 किलो महुआ 02 किलो यूरिया.,100 प्लास्टिक की झिल्ली
  4. एक भदेला एक भगोना प्लास्टिक की कुप्पी मय शराब बनाने का उपकरण
    गिरफ्तारी का विवरण दिनांक -13/04/2021 समय 12.30 बजे
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
  5. थानाध्यक्ष रामनेवास थाना करीमुद्दीनपुर
    2.उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार थाना करीमुद्दीनपुर
    3.का0 विपिन प्रताप यादव थाना करीमुद्दीनपुर
    4.का0 मुकेश कुमार थाना करीमुद्दीनपुर

Leave a Reply