गाजीपुर-70वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

210

गाजीपुर- ब्लाक देवकली में 70 वीं ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव द्वारा फीता काट कर समारोह का शुभारम्भ किया गया, साथ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सैदपुर , दया शंकर पाण्डे , जिला महामंत्री ,भांवरकोल बीईओ सुनील पटेल ,जखनियां बीईओ निलेन्द्र ,भदौरा बीईओ सीताराम यादव ,देवकली बीईओ उदय चंद राय ,सदर एआरपी नीरज सिंह,अदनान अहमद,जिला खेल प्रभारी अश्वनी राय ,साथ में खेल शिक्षक श्री कांत , देवकली खेल शिक्षक महेन्द्र यादव ,रेवतीपुर एआरपी योगेन्द्र पटेल ,तपसा के संरक्षक व अटेवा जिला महामंत्री मानवेन्द्र सिंह , तपसा के महामंत्री राधेश्याम सिंह ,तपसा के जिला मीडिया प्रभारी अभिजीत यादव उपस्थित रहे।
संचालनअशोक कुमार यादव द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries