गाजीपुर-80 करोड़ का स्वामी क्यों बृद्धाश्रम में रहने को मजबूर ?
गाजीपुर -नमस्कार दोस्तों यह दुनिया कितनी अजीब है हम जिन बच्चों को पाल-पोस कर बड़ा करते हैं, उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाते हैं और रात दिन कमर तोड़ मेहनत करते हैं।खून पसीना बहा कर लाखों करोड़ों की दौलत जब उनके लिए बना देते हैं और वहीं हम जब वृद्धावस्था में पहुंचते हैं तो हमरे ही बच्चे वृद्ध मां-बाप को उसके अपने ही द्वारा बनाए गए घर और संपत्ति से बेदखल करते हुए बृद्धाश्रम रहने को मजबूर कर देते हैं तो ऐसी खबरें देखकर, पढ़कर और सुनकर कलेजा कांप उठता है।ऐसी ही एक सच्ची घटना के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं।घटना स्थल बहुत दूर नहीं अपने गाजीपुर के पड़ोसी काशी की है।एक दिन मैं खाली बैठा था और स्मार्टफोन हाथ में था अचानक में गूगल पर सर्च कर रहा था उसी दौरान नवभारत टाइम्स में छपी एक लेख पर मेरी नजर पड़ी। उस लेख में लेखक ने जो सच्ची कहानी लिखा था उस कहानी ने मुझे सोचने और आप तक शेयर करने के लिए मजबूर कर दिया।बात को ज्यादा विस्तार न देते हुए अब मूल विषय वस्तु पर आते हैं।श्रीनाथ खंडेलवाल यानी एसएन खंडेलवाल जी हां यही उनका नाम है।उनकी पैदाइश काशी में हुई,काशी में रहते हुए व्यवसाय करते हुए लगभग 400 धार्मिक पुस्तकों का सृजन किया। श्रीनाथ खंडेलवाल या एसएन खंडेलवाल वर्तमान समय में काशी के कुश वृद्धाश्रम में रह रहे हैं और वहीं रहकर अपने लेखन के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।खंडेलवाल साहब ने नवभारत टाइम्स के लेखक सहित कई यूट्यूबरों को बताया कि उनके दो पुत्र थे एक पुत्र की मौत हो गई है और उनका दूसरा पुत्र अनूप खंडेलवाल वाराणसी के करोड़पति व्यवसाययों में अपना एक स्थान रखता है। खंडेलवाल साहब की एक पुत्री भी है जो सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है और पुत्री के पति भी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है। श्रीनाथ खंडेलवाल ने लेखक को बताया कि उनकी 80 करोड़ की संपत्ति है, जिससे उनके पुत्र ने बेदखल कर दिया है। वह इस समय वाराणसी के कुश वृद्धाश्रम में रहकर लेखन का कार्य कर रहे हैं।वर्तमान में वह नृसिंह पुराण की रचना कर रहे हैं, जो अंग्रेजी और संस्कृत में है। लेखक ने जब श्रीनाथ खंडेलवाल से पूछा की वृद्ध आश्रम में आपको कोई परेशानी तो उन्होंने कहा कि नहीं कोई परेशानी नहीं है मैं बहुत मजे से वृद्धाश्रम में रहकर लेखन का कार्य कर रहा हूं। आप भी गुगल पर एसएन खंडेलवाल टाईप कर सर्च कर सच्चाई जान सकते हैं।