गुजरात के मुख्यमंत्री वने विजय रूपानी एवं उपमुख्यमंत्री बने नितिन पटेल

अहमदाबाद -तमाम अटकलों को झूठलाते हुए विजय रूपानी गुजरात के मुख्यमंत्री और नितिन पटेल बने उपमुख्यमंत्री । विजय रूपानी वर्तमान मे राजकोट से विधायक एवं गुजरात बी.जे.पी. के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ आनन्दी बेन की सरकार मे परिवहन मंत्री भी थे। विजय रूपानी भाजपा के महासचिव के साथ राज्यसभा सांसद भी रह चूके है।60 वर्षिय विजय रूपानी केशू भाई , नरेन्द्र मोदी सहित आनन्दी बेन मंत्रिमंडल मे महत्वपूर्ण पदो पर रह चूके है। विजय रूपानी के पास संगठन एवं सरकार दोनो का पर्याप्त अनुभव है ।