गुरु ,गुरूआईन गोल,उपस्थिति पंजिका ने खोल दिया पोल

गाजीपुर -ग्रामीण अंचलों में सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर सरकार जहां करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही है , ताकि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा सके लेकिन बिभाग व अध्यापकों के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है ।ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रेवतीपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने परिषदीय विद्यालयों का और चक निरीक्षण किया । दो परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति दर्ज कर दो प्रधानाध्यापक व चार अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। उन्होंने अनुपस्थित प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही हकीकत से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया । निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही ,विद्यालयों पर मिड डे मील भी नहीं बन रहा था ,धन उपलब्ध होने के बाद भी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था ,बच्चों में ड्रेस का वितरण भी नहीं हुआ था ,अभिलेख अपूर्ण थे ,रंगाई पुताई ,फलों दूध का वितरण ना होना आदि कमियां स्पष्ट दिखाई दे रही थी। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव मॉडर्न अंग्रेजी स्कूल प्राथमिक विद्यालय तारीघाट प्रथम 12:00 बजे पहुंचे तो देखा कि छात्रों की संख्या काफी कम है ।अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो प्रधानाध्यापक अजय कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक अनिल यादव ,सहायक अध्यापक पत्रिका पांडे व सुषमा सिंह सभी की उपस्थिति बनी थी लेकिन मौके पर काफी इंतजार के बावजूद किसी का पता नहीं था। पुर्व माध्यमिक विद्यालय भिक्खीचौरा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिह व सहायक अध्यापक इन्द्रपाल राना उपस्थित पंजिका हाजिरी लगा कर लापता थे।
बिषेश- अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की कमियों की सिकायत गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस नं० -9453004191 पर करें