गुस्साये ग्रामीणों थाने पर उग्र बवाल
गाजीपुर- जंगीपुर थानाक्षेत्र के शेखपुर गाँव मे मकानों को बृहस्पतिवार को ठेकेदार द्वारा अवैध रुप से तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की सूचना ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को लाकर थाने में बैठा लिया। स्थानीय पुलिस को ने मोती कुशवाहा को थाने ले आई इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में थाने पहुँचकर मोती कुशवाहा को छुड़ा लाये। जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गाँव से होकर फोर लेन का रास्ता जा रहा है,जिसमे बृहस्पतिवार के दिन गाँव निवासी मोती कुशवाहा का मकान बिना मुआवजा दिए ही ठेकेदार द्वारा तोड़ा जा रहा था,इस पर ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में काम रोकवा दिया और ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे। इस सम्बंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने अभी तक मुआवजा नही दिए जाने के बाद भी असहाय लोगो के मकान को तोड़ा जा रहा है,वही दबंगो के मकान को छोड़ दिया जा रहा है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना मुआवजा दिए मकान को तोड़ा जा रहा था जो गलत था ग्रामीणों व ठेकेदार के बीच मुआवजा देने के बाद काम शुरू कराने की बात पर ग्रामीणों को छोड़ा गया।