गृहणियों के बाहर आये काला धन,मोदी जी को कहा बुरा-भला

image

गाजीपुर- पति परमेश्वर के नजरो से छुपा कर रख्खे गये 1000 या 500 के नोट पर बैन लग जाने के कारण , कल गृहणियों ने अपना सारा काला घन बाहर निकल दिया। कल बैंकों और पोस्ट आफिस मे पैसा जमा कराने वालो मे महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। पति ,पुत्र और बहु के नजरों से छुपा कर रु०10000/15000/20000/25000 जो तकिया के अन्दर,धान के कोठर मे छुपा कर रख्खा था सब बाहर आगया। मेरे मित्र प्रमोद सिह निवासी बखरा ने 5 नवंबर को अपनी श्रीमति जी से पाँच हजार रुपया माँगा तो उन्होंने कहा कि कहा पैसा है , श्रीमति जी ने 8 नवंबर को जब मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश सुना तो 25000 रु ० मूल्य के पाँच सौ के नोट देते हुए बोली ये जी अब क्या होगा। 

Leave a Reply