गैर जनपद जाने के लिये 610 शिक्षकों के प्रपत्रों की जाँच

गाजीपुर- 3 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को शासन ने गैर जनपद में अपना स्थानांतरण कराने का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे । पूरे जिले से 645 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था । परिषद के निर्देश पर बीएसए ने आवेदन पत्रों की जांच करने के लिए काउंसलिंग कराया था। बीएसए श्रवण कुमार की तरफ से लिपिक परवेज़ आलम ने बताया कि , अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है । अब परिषद की तरफ से स्थानांतरण की सूची प्रकाशित की जाएगी यह सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे।