गैर मान्यता प्राप्त 90 विद्यालयों को तत्काल बन्द करने का निर्देश

गाजीपुर-बिना मान्यता वाले स्कूलों में भी अच्छी संख्या में बच्चे पढ़ रहे हैं। ज्यादातर अभिभावकों को यह नहीं पता होता कि वह विद्यालय बिना मान्यता के अवैध तरीके से संचालित हो रहा है और वह अपने बच्चों को वहां प्रवेश दिला देते हैं। इसके लिए उनसे मोटी फीस भी वसूली जाती है। इसकी वजह से मान्यता वाले स्कूल भी परेशान होते हैं। मान्यता होने के बाद भी उनके यहां भी उतने ही बच्चे होते हैं जितने बिना मान्यता वाले स्कूलों में। एक लाख का जुर्माना- योगी सरकार के बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसने के फरमान पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अमल शुरू कर दिया है। विभाग ने सभी बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी है कि अगर स्कूल खुले मिले तो एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद भी नहीं माने तो 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूलने के साथ ही मुकदमा दर्ज होगा। बिना मान्यता के स्कूल संचालित होते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे 90 विद्यालयों को पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है। खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से उनकी जांच कराई जा रही

Leave a Reply