गोरखपुर-यह जरूरी था या मजबूरी था यह तो मै नहीं जानता लेकिन जनपद से एक काफी हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 70 वर्षीय ग्रामीण चौकीदार सुमेर पासवान(काल्पनिक नाम) ने अपने मृतक पुत्र की 27 वर्षीय विधवा बहू रागिनी (काल्पनिक नाम)से मंदिर में जाकर विवाह कर लिया। बुजुर्ग की अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी की फोटो वायरल हो गई। फोटो वायरल होते ही बुजुर्ग की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।यहां बता दें कि बुजुर्ग बडहलगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात है। इनके पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है।उनके 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बेटे की मौत हो चुकी है। ऐसे में विधवा बहू पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी किसी और के साथ बसर करने की सोच रही थी, लेकिन इसी बीच बुजुर्ग ससुर का दिल अपनी बहू पर आ गया और युवा बहू का दिल बुजुर्ग ससुर पर आ गया। दोनों ने उम्र व समाज की जंजीर को तोड़कर मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे ले लिए।साभार अमर उजाला
