ग्रामिणों ने क्यों कि गहमर-बारा मार्ग जाम

गाजीपुर-गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ीघाट बारा राजमार्ग पर पोल की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गयी। आक्रोशित नागरिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजमा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलित बस्ती निवासी शंभू राम 35 वर्ष बुद्धवार की शाम ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे लगे विद्युत पोल को क्रेन से उखाड़ रहा था। शंभू विद्युत पोल पकड़ा हुआ था लेकिन अचानक क्रेन से पोल टूट कर शंभू के उपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गहमर-बारा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही जमानियां सीओ, तहसीलदार सहित कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी।