ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को उजागर करना ,बना मौत का कारण
गाजीपुर – भ्रष्ट ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को जन सूचना के माध्यम से उजागर करना नन्दगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी ग्राम निवासी भूतपुर्व सैनिक शशिकान्त राय को इतनी भारी पडी की उसकी किमत अपनी जान दे कर चूकानी पडी। शशिकान्त राय अपने पुत्र राहुल राय के साथ नैसारे पेट्रोल पंम्प से डीजल ले कर घर आ रहे थे। तिलक विद्यामंदिर सिहोरी के पास जब पिता पुत्र पहुंचे तो वहा पहले से ही घात लगा कर बैठे प्रधान पति विशाल पासी ,सत्यपाल पासी,राजेश राय उर्फ राजू तथा कुछ अज्ञात लोगों ने बाईक रोक कर शशिकान्त राय की गोली मार कर हत्या करने के बाद असलहा लहराते हुए भाग निकले। शशिकान्त राय ने आर.टी.आई. के माध्यम से ग्राम प्रधान विमली देबी पत्नी विशाल पासी के तमाम भ्रष्टाचार उजागर करने प्रयास किया था। शशि कान्त राय भाजपा के सक्रिय कार्यकरता थे।