ग्राम प्रधान ,पुत्र और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर- कासिमाबाद पुलिस को दी गई तहरीर में सुभाष की पत्नी रीता ने आरोप लगाया कि पूर्व में ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव व पति के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इसके अलावा गांव में हुए विकास कार्यों की पति द्वारा शिकायत भी अधिकारियों से की जा रही थी। इसी से खुन्नस खाए ग्राम प्रधान व उनके पुत्र ने गोली मारकर हत्या कर दी।

गौरतलब हो कि राजापुर कला गांव निवासी सुभाष यादव अपने मकान के बाहरी कमरे में रहे थे। सोमवार को भोर में पहुंचे बदमाश उन्हें खिड़की से आवाज लगाई। वह जैसे ही खिड़की के पास आए तो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली पेट में लगते ही सुभाष लहूलुहान होकर गिर गए। आवाज सुनकर आसपास के अलावा घर के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और सुभाष को मऊ ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान मंगलवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संतोष सिह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply