घर में घुसकर लाखों की चोरी

गाजीपुर-दुल्लापुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर जीवन गांव में रामू यादव के घर में घुसकर चोरों ने शनिवार की रात में लाखों रुपए के आभूषण सहित 5000 नगद चुरा कर फरार हो गए। चोरों ने मगई नदी के किनारे दो बक्सा तीन अटैची का ताला तोड़कर सामान ले गए । परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी ।नसीरपुर जीवन गांव निवासी रामू यादव अपने परिवार के साथ रात में खाना खाने के बाद बरामदे में सो गए । मकान के अंदर उनकी भाभी विद्या देवी एक कमरे में सो रही थी । चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़ गये। सीढीं के रास्ते अंदर उतर कर कमरे में रखा दो बक्सा, तीन अटैची उठाकर मगई नदी के किनारे लेगये। वहां उसका ताला तोड़कर सोने की सिकड़ी , झुमका ,अंगूठी, चांदी के पायल के साथ करधनी सहित कुल 11 थान आभूषण लेकर फरार हो गए।

Leave a Reply