घोटाले में फंसे ईओ व पुर्व चेयरमैन
गाजीपुर -सैदपुर नगर पंचायत के पिछले कार्य काल के दौरान 70 लाख मूल्य की जमीन क्षेत्र के डहरां गांव में नगर पंचायत के द्वारा खरीदी गई थी। जिसमें सभासद रहे राजेश सोनकर द्वारा तत्कालीन चेयरमैन शशि सोनकर के खिलाफ जमीन की खरीद में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी गाजीपुर ने सीआरओ श्रीराम यादव को जांच अधिकारी नामित किया था। उन्होंने बीते दिनों सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों की जांच पड़ताल की थी । बीते बुधवार को राजेश सोनकर की शिकायत को निस्तारित करते हुए मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई ।सीआरो ने खुलासा किया है कि डहरां गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए क्रय की गई भूमि को खरीदने तत्कालीन चेयरमैन शशि सोनकर, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव व लिपिक सुरेंद्र सोनकर द्वारा भारी अनियमितता एवं कूट रचना के दोषी हैं ।जांच रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि नगर पंचायत द्वारा भूमि का बैनामा कराने के 20 दिन बाद क्रय से संबंधित विज्ञापन एक समाचार पत्र के भदोही संस्करण में प्रकाशित कराया गया, इसके बाद बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के सर्किल रेट से ढाई गुना अधिक मूल्य देकर जमीन की खरीदारी की गई।