ग़ाज़ीपुर

चन्दौली: चार किग्रा गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली 10.03.2025: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 10.03.2025 को लदबेदिया पहाड़ी वहद ग्राम डोडापुर से कुल 02 बण्डल नाजायज गांजा ( कुल 04 किलो 225 ग्राम ) की बरामदगी के साथ अभि0 चन्दन पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0 8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 037/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही-
आज दिनांक 10.03.2025 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह के साथ मुरारपुर तिराहे पर सन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति लद बेदिया पहाडी के किनारे से ग्राम डोडापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लदबेदिया पहाड़ी के किनारे से ग्राम डोडापुर की ओर जाने वाले तिराहे से करीब 100 मी0 पहले पहुंचने पर व्यक्ति पुलिस टीम को नजदीक आता देख वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड लिया गया जिसके कब्जें से पहले बन्डल का वजन 02 किलो 95 ग्राम तथा दूसरे बन्डल का वजन 02 किलो 130 ग्राम कुल 04 किलो 225 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी के साथ अभियुक्त चन्दन पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0 8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र लगभग 27 वर्ष को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै पकडे गये गांजा को रामगढ़ बिहार से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदकर लेकर आया था और आज इसको बेचने के लिए लेकर ग्राहक की तलाश मे खड़ा था तो पुलिस द्वारा पकड लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. चन्दन पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0 8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 037/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
  2. मु0अ0सं0 077/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
  3. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
  4. मु.अ.सं. 94/23 धारा 454/380/411 भादवि थान चकिया जनपद चन्दौली
  5. मु.अ.सं. 219/2022 धारा 323/324/504 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  6. मु.अ.सं. 26/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  7. मु.अ.सं. 177/2016 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली
  8. मु.अ.सं. 117/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

बरामदगी का विवरण-
1.04 किलो 225 ग्राम नाजायज गांजा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  3. उ0नि0 इन्द्रासन यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  4. हे0का0 अभयानन्द राय थाना चकिया जनपद चन्दौली