पूर्वांचल

चन्दौली:06 शराब तस्कर माल सहित गिरफ्तार

चन्दौली 11.03.2025 : थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न झोले से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान GRP बैरक मुगलसराय के पास 06 व्यक्ति पिठ्ठू बैग/झोला लेकर सड़क की तरफ आते दिखाई दिये। सभी व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को रोककर पूछताछ व तलाशी ली गई। जिसपर अभियुक्तों की पहचान व बरामदगी क्रमशः-
1.संदीप यादव S/O राजनाथ यादव निवासी ग्राम गंजख्वाजा अधियार की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 23 वर्ष के पास से कुल 31 पीस फ्रुटी (180 ml) कुल 5.580 लीटर शराब बरामद हुयी।
2.सत्य प्रकाश पासवान S/O अमरदेव पासवान निवासी ग्राम बासनी थाना अलीनगर चंदौली उम्र 25 वर्ष के पास से एक झोले से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब (180 ml) की कुल 31 पीस कुल 5.580 लीटर बरामद हुआ।
3.उमेश राय पुत्र चंद्रदीप राय निवासी ग्राम कच्ची घाट थाना चौक जनपद पटना उम्र 32 वर्ष के पास से पिट्टू बैग से कुल 9 बोतल RC (रायल चैलेन्जर) 750 ml कुल 6.750 ली0 बरामद हुयी।
4.बिट्टू कुमार S/O राजेश केवट निवासी ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार उम्र 20 वर्ष के बैग से कुल 9 बोतल अंग्रेजी RC शराब 750 ml कुल मात्रा 6.750 लीटर बरामद हुई
5.विकास कुमार S/O नरेश राम पता ग्राम डेला थाना गया कोतवाली जनपद गया बिहार उम्र 22 वर्ष के बैग से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब 180 ml की कुल 32 पीस यानी 5.750 लीटर बरामद हुयी।
6.सोनू कुमार S/O किशन राय निवासी बख्तियारपुर ददौर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 23 वर्ष के बैग से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब की कुल 30 पीस यानी 5.400 लीटर बरामद हुआ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.संदीप यादव S/O राजनाथ यादव निवासी ग्राम गंज ख्वाजा अधियार की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 23 वर्ष
2.सत्य प्रकाश पासवान S/O अमरदेव पासवान निवासी ग्राम बासनी थाना अलीनगर चंदौली उम्र 25 वर्ष
3.उमेश राय S/O चंद्रदीप राय निवासी ग्राम कच्ची घाट थाना चौक जनपद पटना उम्र 32 वर्ष
4.बिट्टू कुमार S/O राजेश केवट निवासी ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार उम्र 20 वर्ष
5.विकास कुमार S/O नरेश राम पता ग्राम डेला थाना गया कोतवाली जनपद गया बिहार उम्र 22 वर्ष
6.सोनू कुमार S/O किशन राय निवासी बख्तियारपुर ददौर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 152/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
विवरण बरामदगीः-
35 लीटर अवैध अग्रेजी शराब।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री विजय बहादर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
हे0का0 अभिषेक दुबे थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली