चमारो का वोट नही चाहिए , बसपा सदर प्रत्याशी संतोष यादव को

गाजीपुर- अपुष्ट खबर के अनुसार बहुजन समाज पार्टी से सदर प्रभारी/ प्रत्याशी संतोष यादव ने छावनी लाईन स्थित पुर्व सांसद कैलाश यादव के आवास पर बसपा कैडर से कहा कि ” मुझे चमारो का वोट नही चाहिए ” इतना सुनने के बाद बसपा कैडर भडक उठा ।।
बसपा के तथाकथित कोवाडिनेटर /बडका नेता शोभनाथ यादव /चौधरी – ने बसपा कैडर को जयचंद और मीर जाफर की संज्ञा दे डाली।
यही नही अपुस्ट खबर के अनुसार बसपा के पुर्व कोआडिनेटर को संतोष यादव ने अपने उधर के आवास से भागा दिया।