चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश फिर आमने-साम्हने

लखनऊ- लगता है चाचा शिवपाल सिह यादव अभी भी भतीजे अखिलेश यादव के बर्चस्व को स्वीकार करने के मुड मे नही है। भारत के राष्ट्रपति चूनाव को लेकर चाचा शिवपाल सिह यादव जहाँ एन०डी०ए० उम्मिदवार रामनाथ कोविद के पक्ष मे खडे नजर आ रहे है तो वही भतीजा अखिलेश यादव यू०पी०ए० उम्मिदवार मीरा कुमार के पक्ष मे खडे नजर आ रहे है। चाचा शिवपाल को सायद इस बात का अभी भी एहशास नही है कि सभी सपाईयो ने पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना सर्वमान्य ने मान लिया है। 

Leave a Reply