चार बहनों के इकलौते भाई की ,दुर्घटना मे मृत्यु

नन्दगंज- नंदगंज कोचिंग सेंटर से पढकर वापस अलीपुर बनगांव आते समय पीयूष गौड़ पुत्र रामखेलावन कोण आयु 18 वर्ष की टैक्टर के धक्के से दुर्घटना में मृत्यु हो गई । पीयूष भी नंदगंज से और ट्रैक्टर भीनन्दगंज से गिट्टी लादकर वापस अलीपुर बनगामा आ रहा था। अचानक ट्रैक्टर से पास लेते समय पीयूष की साइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई और वह गिर पड़ा । अचानक हादसे में घायल पीयूष को लोगों ने तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए लेकर चल पडे । जिला चिकित्सालय में आते समय उसकी मृत्यु हो गई। पीयूष गोंड चार बहनों में इकलौता भाई था। पिउष के पिता रामखेलावन गोंड गाजीपुर लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं । इकलौते पुत्र की मृत्यु से आहत मां बार-बार मूर्छित हो जा रही है । दूसरी तरफ इकलौते भाई के खोने के गम में बहनों की भी हालत दयनीय बनी हुई है।

Leave a Reply