चालक की लापरवाही ने ली 8 बच्चों की जान
भदोही के कैयरमऊ मे स्कूली वैन चालक राशिद खाँ यदि रेलवे गेट पर तैनात रेल मित्र की बात मान लेता तो भयंकर रेल हादसा नही होता । रेल मित्र के लाल झंडी दिखाने के बाद भी वैन चालक राशिद ने गाडी नही रोका । रेल मित्र रुपेश कुमार के लाल झंडी दिखाने पर बच्चों ने राशिद को वैन रोकने को के कहा लेकिन राशिद के काँन मे इयर फोन लगा होने के करण उसे बच्चों की आवाज नही सुनाई दिया।
मृत बच्चों मे अनिकेत 8 वर्ष,नैतिक 6वर्ष , श्वेता 10 वर्ष ,अभिषेक 8 वर्ष , अर्पित 7 वर्ष , प्रदुम्न 15 वर्ष , श्रेयांश 6 वर्ष ,साक्षी9 वर्ष है।