चिकित्सक से 1 लाख नकद और मोबाईल की लूट

गाजीपुर- जनपद मे चोरो और बदमाशो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कही भी और कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने मे ये ज़रा भी संकोच नहीं कर रहे है। अपराधियो और बदमाशो के अंदर से पुलिस का खौफ एक दम खत्म होता नज़र आ रहा है। इसी क्रम मे थाना दुल्हपुर क्षेत्र के गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर भगीरथपुर जाने वाली सड़क पर जलालाबाद गांव के पास बुधवार को दिन में करीब दो बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटा कर भगीरथपुर निवासी प्राइवेट चिकित्सक विजय चौहान पुत्र निर्मल चौहान से एक लाख नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी थानेपर पहुंच गए। मालूम हो कि चिकित्सक ने अपने एक परिचित से दस हजार रुपया उधार मांगा था। परिचित को भी पैसा की जरूरत थी, इसलिए विजय चौहान ने एक लाख रुपया बैंक से निकाला था। चिकित्सक यूनियन बैंक से पैसा निकालकर बाइक से घर लौट रहा था कि तभी रास्ते मे अज्ञात बदमाशो द्वारा इस संगीन घटना को अंजाम दिया गया और मौके से फरार हो गए।